दरभंगा, नवम्बर 20 -- दरभंगा, नगर प्रतिनिधि। सदर थाना क्षेत्र के दिल्ली मोड़ के पास बुधवार को ट्रक की ठोकर से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के रसलपुर वाजिदपुर मेडिकल गली नंबर एक निवासी स्व. नंदलाल चौधरी के पुत्र अमरजीत जायसवाल (40) के रूप में की गयी। बताया जाता है कि बुधवार की सुबह करीब 10.30 बजे अमरजीत दिल्ली मोड़ के पास सड़क किनारे खड़ा था। इसी दौरान पेट्रोल पंप से निकला तेज रफ्तार ट्रक उसे ठोकर मारकर फरार हो गया। लहुलूहान अमरजीत को स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में डीएमसीएच पहुंचाया। इमरजेंसी विभाग के चिकित्सकों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। बेंता पुलिस ने पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया। उधर, बेंता थाने की सूचना पर पहुंची मृतक की पत्नी गुड़िया देवी ने बताया कि अमरजीत...