बदायूं, अगस्त 30 -- बदायूं, हिन्दुस्तान टीम। मेरठ-दिल्ली हाईवे पर चलते समय अचानक एक कार में आग लग गई। कार में सवार दो युवकों ने तत्काल गाड़ी रोकर बोनट खोला तो देखा कि आग विकराल रूप ले चुकी थी। उन्होंने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन असफल रहे, इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। मामला मुजरिया थाना क्षेत्र के मेरठ-दिल्ली हाईवे स्थित बसावनपुर व सब्दलपुर गांव के बीच का है। शाहजहांपुर जिले के सिंधौली थाना क्षेत्र के कटैया उस्मानपुर गांव निवासी अंकुल सिंह पुत्र ओमपाल सिंह अपने ममेरे भाई शिवम सिंह पुत्र एहवरन सिंह के साथ शनिवार शाम करीब चार बजे अपने गांव से नोएडा जाने के लिए निकले थे। अंधेरा होने पर उन्होंने उझानी के पास पेट्रोल पंप पर कार खड़ी कर रात बिताई। सुबह...