गाज़ियाबाद, फरवरी 15 -- गाजियाबाद। दिल्ली-मेरठ रोड पर गड्ढे सुगम सफर में बाधा बन रहे हैं। राजनगर एक्सटेंशन से लेकर मोदीनगर तक जगह-जगह गड्ढे हैं। इस कारण लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। लोक निर्माण विभाग ने सड़क की मरम्मत के लिए एनसीआरटीसी को पत्र लिखा है। लोक निर्माण विभाग ने नमो भारत कॉरिडोर का निर्माण शुरू होने के दौरान मेरठ रोड को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) के हस्तांतरण किया था। एनसीआरटीसी ने कॉरिडोर निर्माण के दौरान सड़क की मरम्मत कराई थी। लेकिन सड़क फिर से बदहाल हो गई है। सड़क के गड्ढों में तब्दील होने से आवागमन में बाधित हो रहा है। इस कारण लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। सड़क पर जगह-जगह बने गड्ढों से हादसा होने का खतरा रहता है। गड्ढों में दोपहिया वाहन चालकों के चोटिल होने का डर रहता है। पूर्व में बाइक स...