मेरठ, जुलाई 14 -- मेरठ/गाजियाबाद, हिटी कांवड़ियों की संख्या बढ़ने के चलते 14 जुलाई सोमवार दोपहर 12 बजे से दिल्ली-मेरठ मार्ग वन-वे कर दिया जाएगा। गाजियाबाद के अधिकारियों के मुताबिक मेरठ से दिल्ली जाने वाली लेन कांवड़ियों के लिए आरक्षित हो जाएगी, 17 जुलाई से दिल्ली-मेरठ मार्ग की दोनों लेन कांवड़ियों के लिए आरक्षित हो जाएंगी। मेरठ में प्रशासन की ओर से कोई सूचना जारी नहीं की गई है। पुलिस ने भारी वाहनों के बाद नौ जुलाई को हल्के और मध्यम वाहनों का डायवर्जन प्लान जारी किया था। 17 जुलाई की रात दस बजे से 25 जुलाई तक हल्के-मध्यम निजी और व्यवसायिक वाहनों को विभिन्न स्थानों से डायवर्ट किया जाएगा। दिल्ली-मेरठ मार्ग मुख्य कांवड़ मार्ग है। इस पर कांवड़ियों की संख्या बढ़ने के कारण 14 जुलाई को दोपहर 12 बजे से इसे वन-वे कर दिया जाएगा। गाजियाबाद के एडीसीपी ...