गाज़ियाबाद, नवम्बर 17 -- मोदीनगर। वाहनों का दबाव बढ़ने से दिल्ली-मेरठ मार्ग पर सोमवार को सुबह शाम तक लोगों को जाम झेलना पड़ा। जाम के कारण मार्ग पर वाहनों की तीन किलोमीटर लंबी कतार लग गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया। मोदीनगर-हापुड़ मार्ग पर राज चौराहे स्थित रेलवे फाटक पर आरओबी का निर्माण कार्य चल रहा। इस कारण वाहनों का आवागमन केवल एक लेन हो रहा। सोमवार को एक साथ कई ट्रेन आने से रेलवे फाटक काफी समय तक बंद रहा। इससे वाहनों की लाइन दिल्ली मेरठ मार्ग पर तक पहुंच गई और कुछ ही देर में दिल्ली-मेरठ मार्ग पर वाहनों जाम लग गया। स्थानीय लोगों के अनुसार, सुबह करीब आठ बजे से जाम लगना शुरू हुआ, जो शाम लगभग पांच बजे तक लगा रहा। इस कारण मेरठ से गाजियाबाद की ओर जाने वाले मार्ग पर तीन और गाजियाबाद से मेरठ...