नई दिल्ली। हिन्दुस्तान, अगस्त 16 -- दिल्ली से मेरठ के बीच सफर करने वाले यात्रियों के लिए के लिए बड़ी राहत भरी खबर है। दिल्ली के सराय काले खां से मोदीपुरम (मेरठ) के बीच नमो भारत ट्रेन के संचालन की तैयारी पूरी हो गई है। जल्द ही इस ट्रैक को शुरू करने की योजना है। तय योजना के मुताबिक, सराय काले खां स्टेशन सबसे बड़े मल्टी मॉडल हब के तौर पर तैयार हो गया है। अब इसके उद्घाटन का इंतजार है। सुरक्षा संबंधी सभी एनओसी भी जारी हो गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस नमो भारत स्टेशन का उद्घाटन कर सकते हैं। इसके लिए उच्च स्तर पर तैयारी जारी है। सराय काले खां से मेरठ के बीच 82 किलोमीटर के ट्रैक पर नमो भारत का संचालन होना है। इस रूट पर गाजियाबाद, आनंद विहार, न्यू अशोकनगर और सराय काले खां मेट्रो स्टेशनों को भी जोड़ा गया है। इससे मेरठ, गाजियाबाद से आने वाले ...