हिटी, जून 17 -- दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे स्थित काशी टोल प्लाजा पर फास्टैग की कैनोपी लगाने को लेकर सोमवार रात दो गुटों में फायरिंग हो गई। भाकियू इंडिया मेरठ मंडल अध्यक्ष के छोटे भाई नितिन और चचेरे भाई जतिन को गोली लगी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर दौड़ी, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। मामले में मुकदमा दर्ज हो गया है। एक्सप्रेसवे स्थित काशी टोल प्लाजा पर सोमवार को फास्टैग की कैनोपी लगाने को लेकर भूड़बराल निवासी नितिन और जतिन का इंदिरापुरम निवासी कपिल, अवनीश, दीपक और दो अन्य युवकों से विवाद हो गया। दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। आरोप है कि इसी दौरान कपिल ने पिस्टल निकालकर नितिन और जतिन पर फायरिंग कर दी। नितिन के पैर में तीन गोली लगी हैं, जबकि जतिन के बाजू में एक गोली लगी। यह भी पढ़ें- इस शहर में IG रेंज के सरकारी बंगले की जमीन...