नई दिल्ली, मार्च 12 -- दिल्ली पुलिस ने एनसीआर के शहरों में आवाजाही करने वाले वाहन चालकों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-9 (दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस) पर मरम्मत कार्य के कारण अगले 15 दिनों तक यातायात प्रभावित रहेगा। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इसे लेकर बुधवार को एक एडवाइजरी जारी करके लोगों को वैकल्पिक रास्तों के प्रयोग का सुझाव दिया है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से साझा किए गए आधिकारिक बयान के मुताबिक, राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-9 (दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस) पर मरम्मत का काम 13 से 28 मार्च तक चलेगा। इसमें संयुक्त विस्तार (ज्वाइंट एक्सटेंशन) की मरम्मत का काम होना है। ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि अगर लोग एनएच-9 से आवाजाही कर रहे है तो मरम्मत कार्य के चलते उन्हें जाम का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए गाजियाबाद की तरफ से आने वाले लोगो...