मेरठ, जुलाई 18 -- कांवड़ यात्रा के दौरान दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे को बंद नहीं किया जाएगा। जिनको मेरठ से दिल्ली आना-जाना है, वह आराम से यात्रा कर सकेंगे। डीआईजी के आदेश पर मेरठ और गाजियाबाद के एसपी ट्रैफिक ने प्लानिंग तैयार की है। एक्सप्रेस-वे पर भारी वाहनों का आना-जाना 19 जुलाई से बंद किया जाएगा, जबकि कांवड़ यात्रा के आखिरी दिन 21 और 22 जुलाई को डीएमई को वन-वे किया जाएगा। डीआइजी कलानिधि नैथानी ने बताया कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर चौपहिया वाहनों को संचालन कांवड़ यात्रा के दौरान जारी रहेगा। एक्सप्रेसवे पर वाहनों के संचालन को लेकर एसपी यातायात राघवेंद्र मिश्रा और एसीपी यातायात गाजियाबाद संचिदानंद ने मिलकर प्लान बनाया है। रात एक से तीन बजे तक एक्सप्रेसवे पर भारी वाहनों का संचालन हो रहा है, जिसमें शहर के लिए जरूरी सामान लेकर आने वाले बड़े वाह...