गाजियाबाद। हिन्दुस्तान, मार्च 18 -- गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) की आज होने वाली बैठक को लेकर कई प्रस्ताव तैयार किए गए हैं। इसमें दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे और ईस्टर्न पेरिफेरल के किनारे 500 मीटर परिधि वाले 61 गांव प्राधिकरण क्षेत्र के दायरे में लाने की तैयारी है। साथ ही हापुड़ पिलखुआ विकास प्राधिकरण से 16 गांव वापस लिए जाएंगे। जीडीए बोर्ड अध्यक्ष और मेरठ मंडलायुक्त ऋषिकेश भास्कर यशोद की अध्यक्षता में मंगलवार को 168वीं बोर्ड बैठक होगी। मेरठ मंडलायुक्त के कार्यालय सभागार में होने वाली बैठक के लिए प्राधिकरण ने 14 प्रस्ताव तैयार किए हैं। इसके अलावा अंतिम समय तक कुछ अतिरिक्त प्रस्ताव भी शामिल हो सकते हैं। जीडीए अधिकारी बताते हैं कि इस बार प्राधिकरण क्षेत्र के विस्तार और विकास को लेकर मुख्य रूप से प्रस्ताव शामिल किए गए हैं। इसमें मुख्य रूप स...