संवाददाता, सितम्बर 21 -- पिछले दिनों हुई बारिश से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर मिट्टी का कटान शुरू हो गया है। एक्सप्रेसवे पर कई स्थानों पर सड़क धंस गई है और दरारें पड़ गईं हैं। इस संबंध में एनएचएआई गाजियाबाद के परियोजना निदेशक अरविन्द कुमार से संपर्क का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया। परतापुर इंटरचेंज के पास हालात और गंभीर हैं। समय से सफाई और पानी की निकासी न होने के कारण अंडरपास में भारी जलभराव हो गया है। दबाव के चलते दीवारों में बड़ी-बड़ी दरारें आ गई हैं। लोगों का आरोप है कि क्यूब हाईवे इंफ्रा मेंटीनेंस के नाम पर खानापूर्ति कर रहा है। मिट्टी का लेप लगाकर दरारों को ढकने की कोशिश की जा रही है, लेकिन यह मरम्मत बारिश में बेअसर हो जाएगी। एक्सप्रेसवे के बहादरपुर अंडरपास से लेकर कुशलिया तक किनारे की नालियां बारिश में बह गईं ...