नई दिल्ली, मार्च 6 -- दिल्ली के मेयर महेश कुमार खींची ने गुरुवार को दिल्ली नगर निगम (MCD) को शहर में स्थित अवैध स्पा सेंटर्स, अनाधिकृत ओयो होटल्स और बिना लाइसेंस वाले रेस्टोरेंट्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह निर्देश अपनी अध्यक्षता में हुई बैठक में जन स्वास्थ्य विभाग को जारी किए, जिसमें डिप्टी मेयर रवींद्र भारद्वाज, सदन के नेता मुकेश गोयल, नगर स्वास्थ्य अधिकारी लल्लन राम वर्मा और सभी 12 MCD जोन के उप स्वास्थ्य अधिकारी (DHO) शामिल हुए। उन्होंने कहा कि इससे ना केवल निगम को होने वाली राजस्व की हानि रुकेगी बल्कि यह समाज के हित में भी होगा। बैठक में अनाधिकृत व्यावसायिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने की जरूरत पर बल देते हुए मेयर ने कहा कि ऐसे प्रतिष्ठानों से ना केवल नागरिकों के लिए स्वास्थ्य और सुरक्षा संबंधी चिंताएं पैदा ...