पीलीभीत, फरवरी 20 -- बिलसंडा में चल रहे फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का दिल्ली के लेडी हार्डिंग मेडिकल कालेज से आए डा. एस.के. रसानिया ने निरीक्षण किया। जिला मलेरिया अधिकारी पंकज द्विवेदी, मलेरिया निरीक्षक राजकुमार, रतनपाल व सहयोगी संस्थापाथ से खालिद, पीसीआई से मोहम्मद तसलीम, नईमुद्दीन, डब्ल्यूएचओ से आलोक सिंह, मोहम्मद रजब के अलावा एमओआईसी डा. आलमगीर, बीसीपीएम मुशाहिद रजा के साथ कई गांवों में फाईलेरिया कार्यक्रम को देखा। ग्रामीणों व फील्ड में डटे स्वास्थ्यकर्मियों से बातचीत की। बिलसंडा के गांव मोहम्मदपुर ता. बैकैनिया, मानपुर टेहरी, दियोरिया कला समेत कई गांव देखे। टीम ने डोर टू डोर जाकर ऐसे लोगों से भी बातचीत की जो फाईलेरिया दवा नहीं खा रहे थे। उनको दवा खिलाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...