नई दिल्ली, सितम्बर 1 -- दिल्ली मेट्रो में एक22 साल की कॉलेज छात्रा की एक 'थैंक्यू' ने मुसीबत में डाल दिया। रेडिट पर वायरल हुए पोस्ट में इस लड़की ने मेट्रो में घटी घटना को शेयर किया। सफर के दौरान मामला एक छोटी-सी विनम्रता से शुरू हुआ और जल्द ही एक असहज स्थिति में बदल गया। आइए, जानते हैं कि आखिर क्या हुआ था।मेट्रो में शुरू हुई कहानी कॉलेज से घर लौट रही इस लड़की ने बताया कि मेट्रो में कुछ लंबे-चौड़े पुरुष सवार हुए। इनमें से एक 30-40 साल का 'अंकल' उनके ठीक बगल में खड़ा था। सामने खड़े एक शख्स ने इतना पीछे हटकर अपने दोस्त से बात शुरू की कि उसका बैक लगभग युवती के चेहरे से टकराने वाला था। युवती ने लिखा, 'हालांकि ये लोग थोड़े लापरवाह थे, लेकिन उनकी हरकतें डरावनी नहीं थीं। मैं स्थिति को संभाल सकती थी।' लेकिन तभी पीछे खड़े अंकल ने उस शख्स को धक्का द...