नई दिल्ली, अक्टूबर 12 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने बिजली की बचत और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में फेज चार में बड़ा कदम उठाया है। इसके तहत डीएमआरसी ने हर वर्ष 500 मिलियन यूनिट हरित ऊर्जा आपूर्ति के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की है। इस पर अमल सुनिश्चित होने पर डीएमआरसी फेज चार में अपनी 60 प्रतिशत बिजली की जरूरतें सौर ऊर्जा से पूरा करेगा। इससे मेट्रो परिचालन में पारंपरिक बिजली पर निर्भरता कम हो जाएगी। मौजूदा समय में डीएमआरसी को रीवा सोलर पार्क से हर वर्ष 350 मिलियन यूनिट बिजली आपूर्ति हो रही है। इसके अलावा एलिवेटेड मेट्रो स्टेशनों की छतों के ऊपर, डिपो और मेट्रो के आवासीय कॉलोनियों में भी सौर ऊर्जा संयंत्र लगाए गए हैं। इससे हर वर्ष 40 मिलियन यूनिट बिजली उत्पन्न होती है। इससे मेट्रो में 33 प्रतिशत बिजली की ज...