नई दिल्ली, जनवरी 19 -- अमेरिका के न्यू जर्सी के स्टीवन्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी में भारतीय मूल के प्रोफेसर गौरव सबनीस को जब पता चला कि उनकी एक स्टूडेंट भारत घूमने का प्लान बना रही है तो उन्होंने उसे कुछ टिप्स दिए। साथ ही छेड़छाड़ जैसी घटनाओं के प्रति सचेत किया। सबनीस जानते थे कि एक सुनहरे बालों वाली अमेरिकी महिला अवांछित आकर्षण का शिकार भी हो सकती है। दुर्भाग्य से उनका डर सही साबित हो गया, जब उनकी स्टूडेंट को भारत में एक सार्वजनिक स्थान पर यौन शोषण का सामना करना पड़ा। सबनीस ने सोशल मीडिया पर एक नोट शेयर करते हुए बताया कि किस तरह दिल्ली मेट्रो में एक नाबालिग लड़के ने अमेरिकी लड़की को दबोच लिया, उसके प्राइवेट पार्ट्स को हाथ लगाया और उसकी मां और बहन ने आरोपी का बचाव किया।प्रोफेसर की चेतावनी सबनीस ने कहा कि नवंबर में उनकी एक पूर्व छात्रा उन...