मेरठ, दिसम्बर 7 -- परतापुर क्षेत्र में एक प्रकाशन के पूर्व कर्मचारी व दो अन्य युवकों से इंद्रापुरम निवासी युवक ने दिल्ली मैट्रो में नौकरी लगवाने का झांसा देकर छह लाख रुपये ठग लिए। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी है। खतौली के गांव टिटोडा निवासी पुष्पेंद्र ने परतापुर थाने में तहरीर देते हुए बताया कि कुछ माह पहले वह दिल्ली रोड स्थित शिक्षा प्रकाशन में नौकरी करते थे। उनकी मुलाकात इंद्रापुरम निवासी नीरज बैंसला से हुई। नीरज ने बताया उसकी दिल्ली मेट्रो में जान पहचान है, वहां भर्ती निकली है और तीन लोगों की दिल्ली मेट्रो में नौकरी लगवा सकता है। इसके लिए उसने दो-दो लाख खर्च बताया। इस पर पुष्पेंद्र ने रोहित निवासी खतौली और अनुभव से नीरज की मुलाकात कराई। तीनों ने उसे छह लाख रुपये और दस्तावेज दिए। कुछ दिनों बाद नीरज ने पुष्पेंद्र, रोहित और...