दिल्ली, मार्च 19 -- दिल्ली मेट्रो में आज एक शख्स के लिए सीआरपीएफ महिला जवान देवदूत बनकर आई। दिल्ली मेट्रो के एक भरे हुए डिब्बे में एक यात्री अचानक गश खाकर गिर गया। यह घटना मंगलवार शाम को मेट्रो रेल नेटवर्क की ब्लू लाइन पर कीर्ति नगर और मोती नगर स्टेशनों के बीच हुई। लड़के को बेहोश देख तुरंत सीआरपीएफ जवान हरकत में आ गए और उसकी जान बच गई। आज ब्लू लाइन पर कीर्ति नगर और मोती नगर स्टेशन के बीच यात्री से भरे डिब्बे में एक शख्स की तबीयत खराब हो गई। देखते ही देखते ही शख्स बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। 27 वर्षीय सब-इंस्पेक्टर (SI) अंजलि ने देखा कि उनके पीछे खड़ा एक 40 वर्षीय व्यक्ति डिब्बे के फर्श पर बेहोश होकर गिर गया। सीआरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि संभवतः उस व्यक्ति को दिल की समस्या हुई थी। एसआई ने तुरंत उस व्यक्ति को सीपीआर दिया और वह जल्द ही हो...