नई दिल्ली, जून 18 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की ओर से पोस्टरबाजी रोकने के निर्देशों का पालन करते हुए डीएमआरसी ने 327 स्थानों को पोस्टर मुक्त बनाया है। साथ ही पोस्टर लगाने वाली एजेंसियों एवं लोगों के खिलाफ विभिन्न थानों में 53 एफआईआर (एंडी डिफेसमेंट एक्ट-2007) दर्ज कराई है। डीएमआरसी ने मेट्रो स्टेशनों और पिलरों पर पोस्टरबाजी रोकने के लिए कमेटी का भी गठन किया है। बता दें कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने हाल ही में निर्देश दिए थे कि दिल्ली की सुंदरता को बढ़ाने के लिए पोस्टरबाजी रोकी जाएगी और इनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को इसके खिलाफ विशेष अभियान चलाने एवं सख्ती बरतने के लिए कहा था। इसका पालन करते हुए दिल्ली में जगह-जगह चिपकाए गए पोस्टरों को हटाने का काम तेजी से शुरू हो गया...