नई दिल्ली, मई 15 -- दिल्ली मेट्रो डिजिटल कॉमर्स के लिए ओपन नेटवर्क में शामिल होने वाली देश की पहली बड़ी शहरी परिवहन प्रणाली बन गई है। आलम यह है कि अब यात्री 10 से अधिक ऐप के जरिए दिल्ली मेट्रो का टिकट बुक कर सकते हैं। डीएमआरसी का कहना कि 65 लाख औसत दैनिक सवारियों के साथ यह इंटिग्रेशन पैसेंजर फ्रैंडली, इंटर ऑपरेबल डिजिटल मोबिलिटी नेटवर्क बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे अलग से ऐप डाउनलोड करने की जरूरत भी समाप्त हो जाएगी। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने आगे कहा कि अब यूजर ईज माई ट्रिप (EaseMyTrip), गूगल मैप्स, नम्मायात्री (NammaYatri), रैपिडो और रेडबस जैसे ऐप पर मेट्रो टिकट बुक कर सकते हैं। DMRC की मानें तो तकनीकी प्रदाता सीक्वेलस्ट्रिंग एआई (एसएआई) की ओर से सिंगल प्वाइंट कनेक्शन की मदद से यह इंट्रिग्रेशन यानी एकीकरण स...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.