नई दिल्ली, दिसम्बर 24 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में दिल्ली मेट्रो के फेज-V(A) को मंजूरी दे दी गई, इसके अंतर्गत 12,014 करोड़ रुपए की लागत से तीन नए कॉरिडोर बनाए जाएंगे। इन नए कॉरिडोर की कुल लंबाई 16.076 किलोमीटर होगी और ये राष्ट्रीय राजधानी में मेट्रो की कनेक्टिविटी को और बेहतर बनाएंगे, साथ ही इनसे शहरी आवागमन आसान होगा और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। इन विस्तारों में कुल 13 स्टेशन शामिल होंगे, जिनमें से 10 स्टेशन भूमिगत और 3 स्टेशन एलिवेटेड होंगे। मेट्रो के इस विस्तार से शहर में हर साल 33,000 टन कार्बन डाई ऑक्सॉइड का उत्सर्जन कम होगा। इस खबर में हम आपको इन कॉरिडोर के अंतर्गत बनने वाले नए स्टेशन्स और उनसे लाभान्वित होने वाले इलाकों की जानकारी दे रहे हैं। < पहला कॉरिडोर- आ...