नई दिल्ली, दिसम्बर 25 -- देश की राजधानी दिल्ली की लाइफलाइन कही जाने वाली दिल्ली मेट्रो के 23 साल पूरे हो चुके हैं। इस खास मौके पर दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने एक अनोखी पहल करते हुए अपनी पहली ट्रेन TS#01 को विशेष सेवा के रूप में चलाया। इस खास मौके पर जानिए दिल्ली मेट्रो के अमेजिंग फैक्ट। यह ट्रेन उसी ऐतिहासिक मार्ग शाहदरा-तीस हजारी सेक्शन पर चलाई गई, जहां साल 2002 में पहली बार मेट्रो सेवा शुरू हुई थी। इस खास अवसर पर TS#01 ट्रेन को फूलों और स्मारक बैनर से सजाया गया, जबकि इस ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों का फूल देकर स्वागत किया गया। DMRC के मुताबिक, इस पहल का मकसद यात्रियों को दिल्ली मेट्रो की शुरुआत के ऐतिहासिक पल को फिर से महसूस कराना था। दिल्ली मेट्रो ने 24 दिसंबर 2002 को यात्री सेवाओं की शुरुआत की थी। तब से लेकर आज तक यह नेटव...