नई दिल्ली। हिन्दुस्तान, जून 30 -- दिल्ली मेट्रो ने अपनी ग्रीन लाइन पर परिचालन सेवा में बड़ा बदलाव किया है। अब इस लाइन पर परिचालन दोनों ही दिशाओं में दो अलग-अलग स्टेशन से होंगे। कीर्ति नगर जाने वाली मेट्रो ब्रिगेडियर होशियार सिंह (बहादुरगढ़) स्टेशन से चलेगी। वहीं इंद्रलोक जाने वाली मेट्रो मुंडका से अपनी यात्रा शुरू करेगी। यह व्यवस्था सोमवार से लेकर शुक्रवार तक रहेगी। डीएमआरसी का मानना है कि इससे व्यस्त समय में लोगों को मेट्रो के लिए अधिक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। दिल्ली मेट्रो की ग्रीन लाइन पर सेवा हरियाणा के ब्रिगेडियर होशियार सिंह (बहादुरगढ़) स्टेशन से शुरू होती है। यहां से एक मेट्रो इंद्रलोक के लिए जबकि दूसरी कीर्ति नगर के लिए बारी-बारी फेरे लगाती है। दोनों ही मेट्रो बहादुरगढ़ से अशोक पार्क मेन तक एक ही रूट पर आती हैं। यहां से एक मेट्रो ...