नई दिल्ली, दिसम्बर 9 -- दिल्ली मेट्रो के फेज 4 (Delhi Metro Phase 4) के तहत निर्माणाधीन तीन कॉरिडोर का करीब 73 फीसदी काम पूरा हो चुका है। तकरीबन छह साल पहले शुरू हुए इन तीनों कॉरिडोर का अब भी 27 प्रतिशत निर्माण कार्य बाकी है। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) द्वारा जारी मेट्रो कॉरिडोर के निर्माण की प्रगति रिपोर्ट में यह बात सामने आई है। वैसे अलग-अलग कॉरिडोर की बात करें तो तीन में से एक बनकर तैयार है। मुख्य रूप से दो मेट्रो कॉरिडोर का ही काम बाकी है। इसमें भी तुगलकाबाद से एरोसिटी के बीच निर्माणाधीन गोल्डन लाइन पर सबसे कम काम हुआ है। डीएमआरसी का कहना है कि फेज चार की परियोजनाओं पर काम शुरू होने के तुरंत बाद कोरोना महामारी शुरू हो गई थी। इस वजह से दो वर्ष काम प्रभावित रहा। कोरोना के बाद डीएमआरसी ने वर्ष 2026 तक मेट्रो कॉरिडोरों का निर्माण प...