नई दिल्ली, फरवरी 15 -- Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो के कई वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं लेकिन हाल ही में वायरल हो रहे एक वीडियो ने बवाल खड़ा कर दिया है। लोग दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं। दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में कई लोग मेट्रो स्टेशन के एग्जिट गेट से कूदते हुए और हल्ला मचाते हुए बाहर निकल रहे हैं। इस घटना को लोग सुरक्षा व्यवस्था से जोड़ कर देख रहे हैं। घटना शब-ए-बारात वाले मौके की बताई जा रही है। बता दें, दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा की जिम्मेदारी सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स पर है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद दिल्ली मेट्रो की मामसे पर सफाई आई है। डीएमआरसी ने बताया कि यह वीडियो 13 फरवरी को जामा मस्जिट मेट्रो स्टेशन की है। डीएमआसी के मुताबिक 13 फरवरी की...