नई दिल्ली, मई 7 -- दिल्ली मेट्रो के एक लाइन पर ट्रेनों के चलने के समय में बदलाव किया गया है। नई व्यवस्था 10 मई तक लागू रहेगी। डीएमआरसी ने एक विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी है। दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन पर मजलिस पार्क-मौजपुर कॉरिडोर के निर्माण के चलते मंगलवार से पांच दिन तक सुबह के समय मेट्रो ट्रेनों के संचालन में टाइमिंग में बदलाव किया गया है। कुछ स्टेशनों पर ट्रेनें 12 मिनट से एक घंटा दस मिनट तक देरी से चलेंगी। जाफराबाद से मौजपुर-बाबरपुर के बीच नौ मई तक रात 11:03 मिनट के बाद ट्रेन सेवा उपलब्ध नहीं रहेगी। मेट्रो फेज 4 में निर्माणाधीन मजलिस पार्क-मौजपुर कॉरिडोर से जुड़े काम के चलते 6 मई से 10 मई तक पिंक लाइन (मजलिस पार्क-शिव विहार) कॉरिडोर पर मेट्रो ट्रेनें सुबह 12 मिनट से एक घंटा दस मिनट तक देरी से चलेंगी। यह व्यवस्था 10 मई तक लागू रह...