नई दिल्ली, मई 16 -- दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन यानी डीएमआरसी की मानें तो 17 मई को कश्मीरी गेट और केंद्रीय सचिवालय के बीच येलो लाइन पर मेट्रो सेवाओं पर थोड़ा असर पड़ सकता है। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, DMRC मेंटिनेंस के काम के कारण 17 मई को कश्मीरी गेट और केंद्रीय सचिवालय के बीच येलो लाइन पर मेट्रो सेवाओं को सुबह जल्दी नियंत्रित करेगा। DMRC ने एक एक्स पोस्ट में कहा कि मेट्रो ट्रेनें इस खंड यानी कश्मीरी गेट और केंद्रीय सचिवालय के बीच सुबह 06:25 बजे तक 35 मिनट की अंतर पर चलेंगी। हालांकि येलो लाइन के दो टर्मिनल स्टेशनों मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम और समयपुर बादली के बीच आवागमन करने वाले यात्रियों को पहली ट्रेनों के समय में कोई बदलाव नहीं दिखेगा। इसी तरह समयपुर बादली और विश्वविद्यालय से सुबह के वक्त प्रस्थान निर्धारित समय पर होगा। जारी बय...