नई दिल्ली, अक्टूबर 31 -- दिल्ली मेट्रो की रेड लाइन की सेवाएं शुक्रवार को अचानक ठप हो गईं। रेड लाइन पर सिग्नल में खराबी आने से सुबह व्यस्त समय में मेट्रो का परिचालन करीब डेढ़ घंटे तक प्रभावित रहा। इससे यात्रियों को सफर में काफी परेशानी हुई। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) ने सुबह 9:40 बजे सिग्नल की खराबी दूर कर सेवा सामान्य कर दी।कैसे आई रुकावट? डीएमआरसी के अनुसार, सुबह करीब 8:15 बजे रेड लाइन पर पीतमपुरा से वेलकम स्टेशन के बीच सिग्नल में खराबी आ गई। इससे मेट्रो ट्रेनों का कंट्रोल रूम से संपर्क कट गया। नतीजतन, मेट्रो ट्रेनों की गति कम हो गई।लोगों ने सोशल मीडिया पर शेयर की परेशानी यात्रियों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर मेट्रो में विलंब की शिकायत की। यात्रियों की भीड़ बढ़ने से कई स्टेशनों के गेट बंद कर दिए गए। कुणाल टंडन नामक एक यात्री ने एक्स पर...