नई दिल्ली, अक्टूबर 8 -- दिल्ली पुलिस ने ऑनलाइन जॉब का झांसा देकर लोगों से धोखाधड़ी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है, और इस गैंग से जुड़े तीन लोगों को भी गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। खास बात यह है कि इस गैंग का कनेक्शन चीन तक निकला है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सब्बीर अहमद (43), मोहम्मद सरफराज (32) और मोहम्मद दिलशाद (20) के रूप में हुई है। इनमें से दो तो उच्च शिक्षा प्राप्त है और चीनी हैंडलर के कहने पर ठगी की रकम ट्रांसफर करने के लिए कमीशन के आधार पर खातों का इंतजाम करते थे। इस बारे में जानकारी देते हुए एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बैंक खातों की व्यवस्था करने के बाद आरोपी उन खातों में आई रकम को क्रिप्टोकरेंसी में बदलकर एक्सचेंज वॉलेट के जरिए चीनी संचालकों को भेजा करते थे। पुलिस ने आरोपियों से ठगी की रकम के 5 लाख रुपए भी बर...