नई दिल्ली, दिसम्बर 4 -- रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपने दो दिवसीय दौरे पर भारत आ रहे हैं। इसके मद्देनजर राजधानी दिल्ली हाई अलर्ट पर है। राष्ट्रपति पुतिन की सुरक्षा के लिए कई लेयर वाला सिक्योरिटी ग्रिड लागू किया गया है। पुलिस ने कहा कि सुरक्षा के सख्त नियमों के कारण उनके ठहरने की सही जगह का खुलासा नहीं किया गया है। सीनियर पुलिस अधिकारियों ने कहा कि पुतिन के आने से लेकर उनके जाने तक, हर मूवमेंट पर कई सिक्योरिटी यूनिट मिलकर काम करेंगी। अधिकारी ने कहा, "मिनट-टू-मिनट कोऑर्डिनेशन चल रहा है और सभी संबंधित एजेंसियों को पूरे समय पूरी सतर्कता बनाए रखने का निर्देश दिया गया है। कड़ी निगरानी बनाए रखने के लिए 5,000 से अधिक पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाएगा।" दिल्ली पुलिस के टॉप लेवल अधिकारी रूसी राष्ट्रपति के शेड्यूल में शामिल होने वाली जगहों के ...