नई दिल्ली, जनवरी 2 -- दिल्ली के नरेला इलाके में लामपुर गांव के खेतों में नए साल की देर रात एक आदमी का अधजला शव बरामद हुआ है। एसडीएम हुड्डा के खेतों के पीछे मिले शव के सिर से खून बह रहा था। पास पड़े एक तसले में 500 के कुछ नोट व मृतक का मोबाइल फोन भी पड़ा मिला है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है।SDM के खेतों के पीछे मिला अधजला शव पुलिस के मुताबिक, एक जनवरी की देर रात लामपुर गांव में एसडीएम हुड्डा के खेतों के पीछे खसरा संख्या 31/12 के पास एक जला हुआ शव पड़ा होने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस टीम को जांच के बाद पता चला कि वह किसी आदमी का शव है और अधजली हालत में पड़ा हुआ है। उसके सिर से खून बह रहा था। पास पड़े एक तसले में 500 रुपये के कुछ नोट ...