नई दिल्ली।, अगस्त 22 -- दिल्ली में पिछड़े वर्गों का प्रतिनिधित्व करने का दावा करने वाली पार्टियों की एक बैठक ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। इस कार्यक्रम में सत्तारूढ़ पार्टी (भाजपा) के प्रमुख नेता अनुपस्थित रहे। खुद को वास्तविक पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) मंच बताते हुए, बुधवार को तालकटोरा स्टेडियम में जाट, राजभर, निषाद और पटेल समुदायों का प्रतिनिधित्व करने वाले चार दलों ने भाजपा और विपक्ष दोनों का ध्यान खींचा। इस बैठक ने दिल्ली से लखनऊ तक हलचल मचा दी है। इस कार्यक्रम में भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य वरिष्ठ नेताओं को आमंत्रित किया गया था, लेकिन वे इसमें शामिल नहीं हुए। निषाद पार्टी के नेताओं ने कहा कि यह कार्यक्रम दिल्ली में उनकी पार्टी के 10वें स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित...