राहुल मानव, सितम्बर 1 -- दिल्ली नगर निगम के स्कूलों की इमारतों की जर्जर हालत समेत तमाम अव्यवस्थाओं पर विभिन्न पार्षदों ने सवाल खडे़ किए हैं। बीते तीन महीनों के दौरान स्थायी समिति की बैठकों में भी सदस्यों की ओर से एमसीडी के स्कूलों की खराब हालत का मुद्दा उठाया गया है। अब इस मुद्दे पर ध्यान दिया गया है। स्कूलों में सफाई-पेयजल व्यवस्था, स्कूलों में मौजूद कक्षाओं में बच्चों के बैठने और शौचालयों की व्यवस्था पर कमी सामने आई है।पांच स्कूलों के प्रधानाचार्यों को कारण बताओ नोटिस इसके अतिरिक्त जांच पड़ताल में स्कूलों की इमारतों, भवनों के रखरखाव से संबंधित भी कई कमियां सामने आई हैं। इसके तहत निगम की शिक्षा समिति के उपाध्यक्ष अमित खड़खड़ी ने निगम के नौ स्कूलों का शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। इसके तहत निगम के पांच स्कूलों के प्रधान...