नई दिल्ली, जून 6 -- दिल्ली सरकार ने शहरी स्थानीय निकायों को बड़ा तोहफा देते हुए शुक्रवार को उनकी झोली 1000 करोड़ रुपए से ज्यादा की धनराशि से भर दी। इस बारे में राज्य सरकार की तरफ से जारी एक बयान में बताया गया कि दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) को 870 करोड़ रुपए और दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) को मुफ्त पेयजल योजना के लिए 146 करोड़ रुपए दिए गए हैं। इसके अलावा राज्य सरकार ने NDMC (नई दिल्ली नगरपालिका परिषद) को 8 करोड़ रुपए तथा DCB (दिल्ली छावनी बोर्ड) को 5.5 करोड़ रुपए वितरित हैं। राज्य सरकार ने यह राशि शहर में होने वाले विकास कार्यों के लिए आवंटित की है। इस बारे में जानकारी देते हुए सीएम रेखा गुप्ता ने बांस वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत के मौके पर कहा, 'ये ट्रिपल इंजन की सरकार का लाभ है जो दिल्ली की जनता को मिल रहा है और आज ही हमने MCD के खाते में 870 क...