नई दिल्ली, मई 4 -- दिल्ली में एमसीडी की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। दिल्ली नगर निगम के अधिकारियों ने सदर पहाड़गंज जोन में अतिक्रमण के खिलाफ बड़े ऐक्शन को अंजाम देते हुए अवैध कब्जे हटाए। एमसीडी के अतिक्रमण रोधी दस्ते ने कार्रवाई को अंजाम देते हुए सड़क किनारे बनी 40 से अधिक झुग्गियों को हटा दिया। इसके अलावा 245 सामान भी जब्त कर लिए। अधिकारियों की मानें तो अतिक्रमण के खिलाफ आगे भी एमसीडी की कार्रवाई जारी रहेगी। दिल्ली नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि आजाद मार्केट, पुल मिठाई समेत अन्य स्थानों पर अतिक्रमण किए जाने की शिकायतें लंबे समय से मिल रही थीं। इन्हीं शिकायतों पर ऐक्शन लेते हुए दिल्ली नगर निगम के अतिक्रमण विरोधी दस्ते की ओर से उक्त कार्रवाई की गई। गौरतलब है कि निगम की ओर से अवैध कब्जों के खिलाफ लगातार कार्रवाई देखी जा रही है। बताया जाता...