नई दिल्ली, अगस्त 17 -- दिल्ली पुलिस ने थाईलैंड से चलाए जा रहे एक इंटरनेशनल साइबर एक्सटॉर्शन रैकेट का भंडाफोड़ कर 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए इन साइबर ठगों में लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स (एलएसई) से पोस्ट ग्रैजुएशन कर चुका एक युवक भी शामिल है। आरोपी कथित तौर पर अपने ऊपर से कर्ज को उतारने के लिए यह साइबर एक्सटॉर्शन रैकेट चला रहे थे। पुलिस ने के अनुसार, आरोपियों की पहचान 42 वर्षीय सुमित, 35 वर्षीय प्रिंस और 31 वर्षीय नीतीश के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि नीतीश ने खुद को कुख्यात गैंगस्टर बताकर वॉट्सऐप पर दिल्ली के एक कारोबारी को क्रिप्टोकरेंसी में पेमेंट करने के लिए धमकाया था। हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने कारोबारी की पहचान गुप्त रखते हुए बताया कि उन्होंने थाईलैंड के एक नंबर से धमकी भरा कॉल आने के बाद देशबंधु ग...