नई दिल्ली, दिसम्बर 5 -- देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो की उड़ानें लगातार चौथे दिन रद्द हो रही हैं, जिससे भारी अफरा तफरी मची हुई है। सैंकड़ों यात्री एयरपोर्ट पर फंसे हुए हैं। दिल्ली से भी शुक्रवार रात 11.59 बजे तक इंडिगो की सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। इससे लगभग 235 उड़ानों पर असर पड़ा है। दरअसल उड़ान ड्यूटी की सीमा तय करने वाले नए एफडीटीएल नियम लागू होने के बाद से ही एयरलाइन चालक दल की संख्या में कमी का सामना कर रही है। नए नियमों के तहत पायलट के लिए साप्ताहिक आराम का समय बढ़ाया गया है और रात में विमानों के उतरने की संख्या सीमित की गई है ताकि उड़ान सुरक्षा को मजबूत किया जा सके। पायलटों को नियमों के तहत आराम देने के लिए एयरलाइन के पास उड़ानें रद्द करने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा। इस बीच बड़ा सवाल ये हैं कि फ्लाइट रद्द होने की वजह से एय...