नई दिल्ली, अक्टूबर 3 -- दिल्ली में शुक्रवार दोपहर को हुए एक दर्दनाक हादसे में डीटीसी की इलेक्ट्रिक बस ने बाइक सवार 57 साल के बुजुर्ग को टक्कर मार दी, इस दौरान बस नीचे आने से उसकी मौत हो गई। यह हादसा दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के ओखला औद्योगिक क्षेत्र में हुआ। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान दशरथ सिंह ओझा के रूप में हुई है, जो कि पश्चिमी दिल्ली के विकास नगर का रहने वाला था और ESIC अस्पताल में सिक्यूरिटी गार्ड के रूप में काम करता था। पुलिस के अनुसार दुर्घटना के वक्त वह अपनी ड्यूटी निभाने के लिए ही जा रहा था, कि रास्ते में यह घटना हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें दोपहर करीब दो बजकर पचास मिनट पर एक पीसीआर कॉल के जरिए ओखला फेज 1 स्थित तेहखंड बस डिपो के सामने एक भीषण दुर्घटना होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद एक ...