वार्ता, फरवरी 3 -- दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार का शोर सोमवार शाम पांच बजे थम गया। दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटों पर पांच फरवरी यानी बुधवार को मतदान होगा और चुनाव नतीजे आठ फरवरी को आएंगे। इस बीच चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश और हरियाणा को भी निर्देश दिया है कि दिल्ली विधानसभा चुनावों के मद्देनजर राजधानी की सीमा से सटे इलाकों में शराब की दुकानें बंद की जाएं। यह पाबंदी पांच फरवरी की शाम छह बजे तक लागू रहेगी। दिल्ली विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर 699 प्रत्याशी मैदान में हैं। चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यत: तीन प्रमुख दलों- सत्तारूढ़ आप, भाजपा और कांग्रेस ने एक दूसरे के खिलाफ तीखे हमले किए। तीनों पार्टियों के बीच दिल्ली के मतदाताओं को लुभाने के लिए लोक-लुभावन चुनावी वादे की होड़ देखी गई। इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव को सत्तारूढ़...