नई दिल्ली, सितम्बर 21 -- राजधानी दिल्ली में शनिवार सुबह एक बार फिर से कई स्कूलों को बम की धमकी भरे कॉल मिलने से हड़कंप मच गया। जिन स्कूलों को धमकी मिलनी उनमें डीपीएस द्वारका, कृष्णा मॉडल पब्लिक स्कूल और सर्वोदय विद्यालय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, कुतुब मीनार, माता पब्लिक स्कूल नजफगढ़ और ओल्ड खेड़ा ईस्ट विहार का एक स्कूल समेत कई स्कूल शामिल हैं। सूत्रों ने बताया कि धमकी वाला ई-मेल 'टेरराइजर्स111' ग्रुप के नाम से भेजा गया था। धमकी की जानकारी मिलते ही दिल्ली पुलिस के अलावा अन्य एजेंसियों ने सर्च ऑपरेशन चलाया। घंटों चली जांच के बाद कुछ भी संदिग्ध नहीं मिलने पर पुलिस ने कॉल को फर्जी करार दिया। स्कूलों में बम की धमकी भरे सारे कॉल सुबह छह बजे के बाद मिले। धमकी भरे कॉल मिलने के तत्काल बाद स्कूलों को खाली करा दिया गया और मौके पर डॉग स्क्वॉड व बम स्क्व...