नई दिल्ली, दिसम्बर 17 -- दिल्ली में प्रदूषण के बढ़ते संकट की वजह से राजधानी में कई सख्त फैसले लागू किए गए हैं। 18 दिसंबर से दिल्ली में दूसरे राज्यों की ऐसी गाड़ियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा जो बीएस-6 मानक से कम की हैं। मंगलवार को जब दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने नए प्रतिबंधों की घोषणा की तो उन्होंने कहा कि दिल्ली से बाहर पंजीकृत BS-VI स्टैंडर्ड से कम की सभी गाड़ियों का प्रवेश वर्जित रहेगा। हालांकि, बुधवार को जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक सीएनजी और इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रतिबंध के दायरे से बाहर रखा गया है।सिरसा ने क्या कहा था? पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कई बार इस बात को दोहराया कि दिल्ली से बाहर की BS-VI से कम की किसी भी गाड़ियों को प्रवेश नहीं मिलेगा। उन्होंने इसमें डीजल, पेट...