हिन्दुस्तान, अगस्त 21 -- दिल्ली के शाहदरा जिले के विवेक विहार में बदमाशों ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर एक कारोबारी से 2.3 करोड़ लूट लिए। पुलिस ने जांच के दौरान मामले में एक एनजीओ से जुड़ी महिला सचिव और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उपायुक्त प्रशांत गौतम ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान असम निवासी 31 साल की महिला पापोरी बरुआ (एनजीओ सचिव) और तुगलकाबाद निवासी 32 साल के दीपक के रूप में हुई। इनके कब्जे से पुलिस ने 1.08 करोड़ रुपए बरामद की है। पुलिस बाकी रकम और फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस के मुताबिक, गाजियाबाद के इंदिरापुरम निवासी व्यवसायी मनप्रीत ने बुधवार को विवेक विहार थाने में लूट की शिकायत दर्ज कराई। बताया कि वह फाइनेंस, प्रॉपर्टी डीलिंग, कमीशन और कंस्ट्रक्शन का काम करते हैं। इस व्यवसाय से उन्होंने पिछले छह माह...