नई दिल्ली, दिसम्बर 9 -- दक्षिणी दिल्ली में भाजपा के स्थानीय नेता विकास मावी का अपहरण कर हत्या करने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने हत्या के बाद शव को सुरजकुंड की पहाड़ियों में दबा दिया। गोविंदपुरी थाना पुलिस ने गुमशुदगी की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने विकास मावी के शव को बरामद कर लिया है। पुलिस मामले में आरोपियों के दो अन्य सहयोगियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।बीते 20 साल से भाजपा से जुड़े थे पुलिस उपायुक्त डॉ. हेमंत तिवारी ने बताया कि पीड़ित 35 वर्षीय विकास मावी अपने परिवार के साथ तेखंड़ गांव में रहता था। उसके परिवार में पत्नी के अलावा एक बेटा शामिल है। विकास पिछले 20 साल से भाजपा से जुड़े हुए थे। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि विकास उर्फ विक्की के परिजनों ने रविवार...