नई दिल्ली, फरवरी 13 -- दिल्ली के नए मुख्यमंत्री को लेकर भाजपा के भीतर आंतरिक विचार-विमर्श चल रहा है। अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विदेश यात्रा से लौटने का इंतजार है। पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रधानमंत्री मोदी के विदेश से लौटने के बाद इस मसले पर अंतिम निर्णय लेने के लिए एक बैठक कर सकते हैं। इसके बाद विधायक दल की बैठक होगी जिसमें सीएम के नाम का खुलासा होगा। हालांकि, पार्टी ने संकेत दिए हैं कि मुख्यमंत्री का चुनाव विधायकों में से ही किया जाएगा।दिल्ली में नहीं होगा कोई डिप्टी सीएम इस बात के भी संकेत हैं कि पार्टी अन्य राज्यों की तरह दिल्ली में कोई डिप्टी सीएम नहीं बनाएगी। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व सीएम चेहरे के विकल्पों पर विचार कर रहा है। पीएम मोदी के लौटने के तुरंत बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा। बता दें कि पीएम मोदी मौ...