देहरादून, नवम्बर 8 -- दिल्ली एयरपोर्ट पर शुक्रवार को एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) के ऑटोमेशन सिस्टम में आई तकनीकी खराबी ने हवाई यातायात को प्रभावित किया। इसके चलते दिल्ली से दून आने वाली एयर इंडिया और इंडिगो की छह उड़ानें घंटों देरी से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचीं। अचानक सिस्टम फेल होने से हवाई यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा और एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी का माहौल रहा। इस वजह से एक-एक फ्लाइट के संचालन में औसतन 40 से 90 मिनट तक की देरी हुई।पुराने सिस्टम से ही करना पड़ा संचालन सूत्रों के अनुसार, दिल्ली एटीसी का ऑटोमेशन स्विचिंग सिस्टम फेल हो गया, जिसके बाद सभी फ्लाइट को उड़ान भरने और उतरने में सामान्य से कहीं अधिक समय लगा। हवाई यातायात संचालन के लिए करीब 12 साल पुराने मैनुअल सिस्टम का सहारा लेना पड़ा। इससे एयरपोर्ट पर तैनात स्टाफ भी काफी प...