नई दिल्ली, फरवरी 25 -- दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में 9 साल की बच्ची के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म की वारदात सामने आई है। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग लड़के को दबोचा है। वारदात शनिवार को तब हुई जब कक्षा 3 में पढ़ने वाली बच्ची स्कूल से घर लौटी और खेलने के लिए बाहर गई। किसी ने दोपहर करीब 2:30 बजे बच्ची की मां को बताया कि उसकी बेटी सड़क पर रोती हुई मिली है। बच्ची ने बताया कि एक लड़के ने उसके साथ गलत काम किया है। इसके बाद पीड़िता की मां ने तुरंत पुलिस को फोन किया और वारदात की जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के एक इलाके में खेलने के लिए गई नौ वर्षीय नाबालिग के साथ दर्रिंदगी का मामला सामने आया है। बच्ची को एम्स ट्रामा सेंटर में भर्ती किया गया है। पुलिस ने बच्ची की मां के बयान पर संबंधित धारा में केस दर्ज कर मामल...