नई दिल्ली। एएनआई, फरवरी 3 -- दिल्ली में विधानसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली के स्कूली बच्चों से मुलाकात और बात की। पीएम मोदी ने इस बात पर तीखा प्रहार किया कि किस तरह से 'आप' सरकार की छवि सुधारने के लिए छात्रों के भविष्य को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। पीएम मोदी ने छात्रों के साथ बातचीत में कहा कि मैंने सुना है वो दिल्ली में 9वीं कक्षा के बाद छात्रों को आगे जाने नहीं देते। केवल उन्हीं बच्चों को आगे जाने दिया जाता है, जिनके पास पास होने की गारंटी होती है, क्योंकि उनका रिजल्ट खराब होगा तो उनकी (AAP ) छवि खराब हो जाएगी। इसलिए बहुत बेईमानी से काम किया जाता है। दिल्ली चुनाव में 'आप' और भाजपा के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। दोनों ओर से एक दूसरे पर गंभीर आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं। 'आप' के विजय रथ को रोकने के लिए प्रधा...