नई दिल्ली, जून 8 -- राजधानी दिल्ली को बढ़ते ट्रैफिक और जाम की गंभीर समस्या से निपटने के लिए अब रिंग रोड के ऊपर एक और एलिवेटेड रिंग रोड मिल सकती है। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) मंत्री प्रवेश वर्मा ने इस महत्वाकांक्षी परियोजना की रूपरेखा तैयार की है। उन्होंने विभाग के अधिकारियों से इस परियोजना की व्यवहार्यता का अध्ययन करने के निर्देश दिए हैं। प्रस्ताव के अनुसार, लगभग 80 किलोमीटर लंबी एक नई एलिवेटेड सड़क बनाई जाएगी, जो मौजूदा रिंग रोड के ऊपर बनेगी और गुरुग्राम, इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा तथा नोएडा तक विस्तार किया जाएगा। जिससे एनसीआर शहरों के बीच आवाजाही भी आसान होगी। विभाग को दिए निर्देश में पीडब्ल्यूडी मंत्री ने कहा कि दिल्ली की मौजूदा रिंग रोड और बाहरी रिंग रोड अपनी वहन क्षमता की सीमा तक पहुंच चुकी हैं और लगभग पूरे दिन रिंग ...