नई दिल्ली, मार्च 1 -- दिल्ली सरकार अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर दिल्ली की महिलाओं को बड़ा तोहफा दे सकती है। भाजपा ने विधानसभा चुनाव के दौरान महिला सम्मान योजना के तहत हर महिला को 2500 रुपए देने का वादा किया था। माना जा रहा है कि चुनाव जीतने के बाद अब दिल्ली सरकार अपने इसी वादे को 8 मार्च को पूरा कर सकती है। दरअसल इस बारे में जब दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीखबर है कि भाजपा महिलाओं के सम्मान में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि इसी कार्यक्रम में भाजपा महिलाओं को लेकर अपने सबसे बड़े वादे पर कुछ ऐलान कर सकती है। यह भी पढ़ें- 15 साल पुरानी गाड़ियों को नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला वीरेंद्र सचदेवा ने बात की गई तो उन्होंने कहा, 8 मार्च को अंतराष्ट्रीय महिला दिवस है और मुझे लगता है कि देश में हर ...