नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली पुलिस को इंदिरा गांधी दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी फॉर वूमेन (आईजीडीटीयूडब्ल्यू) से 75 अत्याधुनिक निगरानी ड्रोन प्राप्त हुए हैं। यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस पर सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत की गई है। इसका उद्देश्य राजधानी की सुरक्षा को और मजबूत बनाने और इसमें महिलाओं की भागीदारी के साथ तकनीकी पुलिसिंग को बढ़ावा देना है। क्राइम ब्रांच के ज्वाइंट कमिश्नर सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि इन 75 ड्रोन में एक बड़ा ड्रोन है, जबकि 15 मध्यम श्रेणी और 59 छोटे ड्रोन शामिल हैं। इन्हें यूनिवर्सिटी की छात्राओं ने तकनीकी सहयोग से डिजायन और असेंबल किया है। यह सहयोग पुलिसिंग में तकनीकी नवाचार और महिला नेतृत्व की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है। दिल्ली पुलिस इन ड्रोन को सभी 1...